Khoo Teck Puat Hospital in Singapore…
दोस्तों जब भी हम किसी भी हॉस्पिटल में जाते हैं तो वहां का माहौल जहां मरीजों की चिल्लाने की आवाजें और मेडिकल इक्विपमेंट्स की आवाजों को सुनकर हम स्वयं ही तनावपूर्ण हो जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर की एक फर्म ने एक ऐसे हॉस्पिटल का निर्माण किया है जहां जाने से किसी भी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर और तनाव दोनों ही सामान्य हो जाता है। Hospital in Singapore…
जी हां हम बात कर रहे हैं “खू टेक पुआट” हॉस्पिटल Khoo Teck Puat Hospital के बारे में जिसका निर्माण सिंगापुर Singapore की सीपीजी कॉर्पोरेशन फर्म ने किया।
प्रकृति के बीच में किया जाता है मरीजों का ट्रीटमेंट।
सीपीजी कॉर्पोरेशन फर्म के मुताबिक ब्लड प्रेशर और तनाव दोनों को ही सामान्य रखने के लिए हॉस्पिटल का निर्माण करते समय हरियाली का विशेष ध्यान रखा जिससे जो भी मरीज वहां अपना ट्रीटमेंट कराने के लिए आता है तो उस मरीज का ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है और वह वहां से तनाव रहित जाता है जिसके लिए फर्म ने हॉस्पिटल के अंदर लगभग 1000 पौधे लगाये है जिनमें से 700 पौधे खुशबूदार फूलो के व साथ-साथ वनस्पति, औषधीय पौधे भी लगाये गये हैं।
हॉस्पिटल का निर्माण करते समय कमरों की डिजाइन पर दिया खास ध्यान।
फर्म ने हॉस्पिटल का निर्माण करते समय उसमे पर्यावरण का खास ध्यान रखा है साथ ही हॉस्पिटल के हर कमरे मे बड़ी बड़ी खिड़कियां, खुले और हवादार बरामदों के कारण 30 से 40 प्रतिशत अतिरिक्त ताजा हवा आती है।
जो मरीजो के किए काफी लाभदायक है। इसी कारण की वजह से हॉस्पिटल मे एसी का भी कम प्रयोग होता है।
फलदार और खुशबूदार पौधों की देखभाल मरीजों के द्वारा करवाया जाता है।
Hospital in Singapore हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि जो मरीज सही हो जाते हैं या अच्छी तरह रिकवरी कर रहे होते हैं उनके द्वारा भी हॉस्पिटल में पौधे लगवाए जाते हैं, साथ ही यदि वे चाहे तो पौधों की देखरेख भी स्वयं के द्वारा जब तक वह अस्पताल में है कर सकते हैं।
इन सब तरीकों की वजह से अस्पताल के मरीज खुद को पर्यावरण के साथ जुड़ा हुआ महसूस करते हैं व जल्दी स्वस्थ होते है।
सिंगापुर के खू टेक पुआट हॉस्पिटल के अलावा सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल, चांगी जनरल हॉस्पिटल नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, और टैन टॉक सेंग हॉस्पिटल प्रमुख हॉस्पिटल हैं जहां पेड़-पौधों के बीच में मरीजों का ट्रीटमेंट किया जाता है।
कब हुआ निर्माण।
सन 2005 में इस हॉस्पिटल का निर्माण सिंगापुर के एक कंस्ट्रक्शन फर्म सीपीजी कॉरपोरेशन ने करवाया था जबकि सन 2010 में इस हॉस्पिटल में मरीजों का ईलाज शुरू हुआ था।
Singapore Hospital फर्म ने दावा किया है कि उनके सामने हॉस्पिटल बनाने का एक ऐसा टास्क दिया जो अन्य हॉस्पिटल से बिल्कुल अलग हो व प्रकृति के बिलकुल करीब हो। फ़र्म ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए “खू टेक पुआट” हॉस्पिटल बनाने का काम को अंजाम दिया।
“खू टेक पुआट” हॉस्पिटल की सफलता को देखने के बाद अन्य देशो चीन, भारत, पाकिस्तान और मलेशिया मे भी इस तरह की परियोजनाओं को जल्द शुरू करने की नीति पर काम शुरू हो चुका है।
लोगों के लिए फेवरेट पब्लिक प्लेस बना।
हॉस्पिटल को लेकर एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक इस हॉस्पिटल के निर्माण को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया है। इस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की आधी बीमारी तो यहा के प्राकृतिक वातावरण मे रहते हुए ही ठीक होने लगती है व साथ ही मरीजों के शारीरिक और मानसिक रोगों में भी जल्दी सुधार होता है। इस हॉस्पिटल में सैकड़ों प्रकार के खुशबूदार पेड़-पौधों, औषधीय पौधे, फलो के व सब्जियों के पेड़ पौधों की वजह से यह लोगों के लिए मन-पसंद पब्लिक प्लेस बन गया। मरीजो के साथ साथ उनके परिवारजन भी अपना अच्छा समय हरियाली के बीच बिताते है।
Read More : नोएडा मे अनोखा रेस्टोरेंट, हवा मे 160 फीट ऊंचाई पर खाते है खाना।
प्राकृतिक वातावरण होने की वजह से काफी हद तक बिजली की बचत होती है
शोधकर्ताओं के मुताबिक फ़र्म ने इस हॉस्पिटल का डिज़ाइन इस तरह से किया है कि वहां आने वाले मरीज अपने आपको प्राकृतिक वातावरण में होने का अनुभव करते हैं।
इस हॉस्पिटल के कमरों के अंदर बड़ी-बड़ी हवादार खिड़कियां है जहां से मरीजों सीधे प्राकृतिक हवा आती है। जिस कारण हॉस्पिटल में पंखा, एसी का कम से कम इस्तेमाल किया जाता है। जिससे इस हॉस्पिटल में काफी हद तक बिजली की बचत होती है।
- 123 Chanakya Quotes in Hindi | आचार्य चाणक्य के द्वारा मित्र, नारी, और परिवार के साथ कैसे रहे सावधान | Chanakya Niti Quotes in Hindi.
- Pati Patni Jokes in Hindi | पति पत्नी की मजेदार बातें और चुटकुले | Indian Husband Wife Jokes.
- 80 Funny Comedy Chutkule in Hindi | पेट पकड़ कर हँसाने वाले जोरदार चुटकुले | Jokes Images.
- Hansi Majak ke Chutkule in Hindi | 123 हँसाने लोटपोट करने वाले मजेदार चुटकुले। | Kaisa Laga Mera Majak.
- रहस्यमय क्रिस्टल और आश्चर्य की एक कहानी। A Story of Mystical Crystal and Wonder.
हॉस्पिटल में एक छत पर भी गार्डन बना हुआ है। इस टेरेस गार्डन में 100 से भी अधिक अलग-अलग प्रजाति की फूलो के पौधे लगे हुई हैं, गार्डन मे 50 पौधे सब्जियों के और 50 पौधे जड़ी बूटियों वाली वनस्पतियां शामिल हैं। इस हॉस्पिटल में मध्यम आकार के 100 फलदार पेड़ हैं।
Read More : रॉब लॉलेस करते है अजनबी लोगो से दोस्ती, अब तक बनाये 2,800 अजनबी दोस्त।
इन सभी पेड़-पौधों की देखभाल के लिए हॉस्पिटल वॉलिंटियर्स हैं और इन पेड़-पौधों में से उत्पन्न फल-सब्जियां यही के मरीजों को खाने के लिए ही दिया जाता है।
मरीजों का लिया जाता है फीड बैक।
इस हॉस्पिटल में सभी मरीजों का फीड बैक लिया जाता है ताकि हॉस्पिटल को हमेशा अपडेट करते रहते है। इस हॉस्पिटल के डिज़ाइन और कामों को देखने के बाद यह हॉस्पिटल कई अवार्ड्स प्राप्त कर चुका है। जिनमें से बायोफिलिक डिजाइन अवॉर्ड और इंटरनेशनल फ्यूचर लिविंग इंस्टीट्यूट शामिल है।”